Civil Services ( Main ) Exam - 2021
सामान्या अध्ययन / GENERAL STUDIES
प्रश्न-पत्र II / Paper III
निर्धारित समय : तीन घंटे अधिकतम अंक : 250
Time allowed : Three Hours Maximum Marks : 250
_____________________________________________________________________________
प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश
कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्गलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें :
कुल बीस परत दिए गए हैं जो हिन्दी और आग्रेज़ी दोनों में छपे हुए ৷
हैं सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ৷
प्रत्येक अरन/भाग के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं ৷
प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए, जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू० सी० ए०) पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।
प्रश्न संख्या 1 से 10 तक का उत्तर 150 शब्दों में तथा प्रश्न संख्या 11 से 20 तक का उत्तर 250 शब्दों में दीजिए ৷
प्रश्नों में इंगित शब्द सीमा को ध्यान में रखिए ৷
प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू-सी.ए. पुस्तिका में खाली छोड़े गए कोई पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग पूर्णतः काट दीजिए ৷
Question Paper Specific Instructions
Please read each of the following instructions carefully before attempting questions :
‘There are TWENTY questions printed both in HINDI and in ENGLISH.
All questions are compulsory.
The number of marks carried by a question [part is indicated against it.
Answers must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
Answers to Questions no. 1 to 10 should be in 150 words, whereas answers to Questions no. 11 to 20 should be in 250 words.
Keep the word limit indicated in the questions in mind.
‘Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck of,
1. “संवैधानिक नैतिकता' की जड़ संविधान में ही निहित है और इसके तात््विक फलकों पर आधारित है। संवैधानिक नैतिकता' के सिद्धांत की प्रासंगिक न्यायिक निर्णयों की सहायता से विवेचना कीजिए।
(उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
‘Constitutional Morality’ is rooted in the Constitution itself and is founded on its
essential facets. Explain the doctrine of ‘Constitutional Morality’ with the help of
relevant judicial decisions.
(Answer in 150 words) 10
2. विविधता, समता और समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए उच्चतर न्यायपालिका में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की वांछनीयता पर चर्चा कीजिए।
(उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
Discuss the desirability of greater representation to women in the higher judiciary to
ensure diversity, equity and inclusiveness.
(Answer in 150 words) 10
3. भारत के 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों ने राज्यों को अपनी राजकोषीय स्थिति सुधारने में कैसे सक्षम किया है?
(उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
How have the recommendations of the 14th Finance Commission of India enabled
the States to improve their fiscal position?
(Answer in 150 words) 10
4. आपकी दृष्टि में, भारत में कार्यपालिका की जवाबदेही को निश्चित करने में संसद कहाँ तक समर्थ है?
(उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
To what extent, in your view, the Parliament is able to ensure accountability of the
executive in India?
(Answer in 150 words) 10
5. “भारत में सार्वजनिक नीति बनाने में दबाव समूह महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”” समझाइए कि व्यवसाय संघ, सार्वजनिक
नीतियों में किस प्रकार योगदान करते हैं। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
“Pressure groups play a vital role in influencing public policy making in India.”
Explain how the business associations contribute to public policies.
(Answer in 150 words) 10
6. “एक कल्याणकारी राज्य की नैतिक अनिवार्यता के अलावा,प्राथमिक स्वास्थ्य संरचना धारणीय विकास की एक आवश्यक पूर्व शर्त है।'' विश्लेषण कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
“Besides being a moral imperative of a Welfare State, primary health structure is a
necessary precondition for sustainable development.” Analyze.
(Answer in 150 words) 10
7. “व्यावसायिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण को सार्थक बनाने के लिए 'सीखते हुए कमाना (अर्न व्हाइल यू लर्न)' की योजना को सशक्त करने की आवश्यकता है।”” टिप्पणी कीजिए।
(उत्तर 750 शब्दों में दीजिए)
“Earn while you learn’ scheme needs to be strengthened to make vocational
education and skill training meaningful.” Comment.
(Answer in 150 words) 10
8. क्या लैंगिक असमानता, गरीबी और कुपोषण के दुश्चक्र को महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सूक्ष्म वित्त
(माइक्रोफाइनेन्स) प्रदान करके तोड़ा जा सकता है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
(उत्तर 150शब्दों में दीजिए)
Can the vicious cycle of gender inequality, poverty and malnutrition be broken
through microfinancing of women SHGs? Explain with examples.
(Answer in 150 words) 10
9.
“यदि विगत कुछ दशक एशिया के विकास की कहानी के रहे, तो परवर्ती कुछ दशक अफ्रीका के हो सकते हैं।' इस
कथन के आलोक में, हाल के वर्षों में अफ्रीका में भारत के प्रभाव का परीक्षण कीजिए।
(उत्तर 150शब्दों में दीजिए)
“If the last few decades were of Asia’s growth story, the next few are expected to
be of Africa’s.” In the light of this statement, examine India’s influence in Africa in
recent years.
(Answer in 150 words) 10
10.“संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन के रूप में एक ऐसे अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है जो तत्कालीन सोवियत संघ की
तुलना में कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है।'” विवेचना कीजिए। (उत्तर 750 शब्दों में दीजिए)
“The USA is facing an existential threat in the form of a China, that is much more
challenging than the erstwhile Soviet Union.” Explain.
(Answer in 150 words) 10
11.एक राज्य-विशेष के अन्दर प्रथम सूचना रिपोर्ट दायर करने तथा जाँच करने के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी० बी० आइ०) के क्षेत्राधिकार पर कई राज्य प्रश्न उठा रहे हैं। हालांकि, सी० बी० आइ० जाँच के लिए राज्यों द्वारा दी गई सहमति को रोके रखने की शक्ति आत्यंतिक नहीं है। भारत के संघीय ढाँचे के विशेष संदर्भ में विवेचना कीजिए।
(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
The jurisdiction of the Central Bureau of Investigation (CBI) regarding lodging an
FIR and conducting probe within a particular State is being questioned by various
States. However, the power of the States to withhold consent to the CBI is not
absolute. Explain with special reference to the federal character of India.
(Answer in 250 words) 15
12.यद्यपि मानवाधिकार आयोगों ने भारत में मानव अधिकारों के संरक्षण में काफी हृद तक योगदान दिया है, फिर भी वे ताकतवर और प्रभावशालियों के विरुद्ध अधिकार जताने में असफल रहे हैं। इनकी संरचनात्मक और व्यावहारिक सीमाओं
का विश्लेषण करते हुए सुधारात्मक उपायों के सुझाव दीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
Though the Human Rights Commissions have contributed immensely to the
protection of human rights in India, yet they have failed to assert themselves
against the mighty and powerful. Analyzing their structural and practical
limitations, suggest remedial measures.
(Answer in 250 words) 15
13.संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के संविधानों में, समता के अधिकार की धारणा की विशिष्ट विशेषताओं का विश्लेषण
'कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
Analyze the distinguishing features of the notion of Right to Equality in the
Constitutions of the USA and India.
(Answer in 250 words) 15
14.उन संवैधानिक प्रावधानों को समझाइए जिनके अंतर्गत विधान-परिषदें स्थापित होती हैं। उपयुक्त उदाहरणों के साथ विधान-परिषदों के कार्य और वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
Explain the constitutional provisions under which Legislative Councils are
established. Review the working and current status of Legislative Councils with
suitable illustrations.
(Answer in 250 words) 15
15.
क्या विभागों से संबंधित संसदीय स्थायी समितियाँ प्रशासन को अपने पैर की उँगलियों पर रखती हैं और संसदीय नियंत्रण के लिए सम्मान-प्रदर्शन हेतु प्रेरित करती हैं? उपयुक्त उदाहरणों के साथ ऐसी समितियों के कार्यों का मूल्यांकन कीजिए।
(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
Do Department-related Parliamentary Standing Committees keep the
administration on its toes and inspire reverence for parliamentary control?
Evaluate the working of such committees with suitable examples.
(Answer in 250 words) 15
16.क्या ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से, डिजिटल निरक्षरता ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइ० सी० टी०) की अल्प-उपलब्धता के साथ मिलकर सामाजिक-आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न किया है? औचित्य सहित परीक्षण कीजिए।
(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
Has digital illiteracy, particularly in rural areas, coupled with lack of Information
and Communication Technology (ICT) accessibility hindered socio-economic
development? Examine with justification.
(Answer in 250 words) 15
17.“यद्यपि स्वातंत्र्योत्तर भारत में महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है, इसके बावजूद महिलाओं और नारीवादी आन्दोलन के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण पितृसत्तात्मक रहा है।'” महिला शिक्षा और महिला सशक्तीकरण की योजनाओं के अतिरिक्त कौन-से हस्तक्षेप इस परिवेश के परिवर्तन में सहायक हो सकते हैं?
(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
“Though women in post-Independent India have excelled in various fields, the social
attitude towards women and feminist movement has been patriarchal.” Apart from
women education and women empowerment schemes, what interventions can help
change this milieu?
(Answer in 250 words) 15
18.क्या नागरिक समाज और गैर-सरकारी संगठन, आम नागरिक को लाभप्रदान करने के लिए लोक सेवा प्रदायगी का वैकल्पिक प्रतिमान प्रस्तुत कर सकते हैं? इस वैकल्पिक प्रतिमान की चुनौतियों की विवेचना कीजिए।
(उत्तर 250शब्दों में दीजिए)
Can Civil Society and Non-Governmental Organizations present an alternative
model of public service delivery to benefit the common citizen? Discuss the
challenges of this alternative model.
(Answer in 250 words) 15
19. एस० सी० ओ०के लक्ष्यों और उद्देश्यों का विश्लेषणात्मक परीक्षण कीजिए। भारत के लिए इसका क्या महत्त्व है?
(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
Critically examine the aims and objectives of SCO. What importance does it hold
for India?
(Answer in 250 words) 15
20.भारत-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन की महत्त्वाकांक्षाओं का मुकाबला करना नई त्रि-राष्ट्र साझेदारी 87778 का उद्देश्य है। क्या यह इस क्षेत्र में मौजूदा साझेदारी का स्थान लेने जा रहा है? वर्तमान परिदृश्य में, ४(71९078 की शक्ति और प्रभाव की विवेचना कीजिए।
(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
The newly tri-nation partnership AUKUS is aimed at countering China’s ambitions
in the Indo-Pacific region. Is it going to supersede the existing partnerships in the
region? Discuss the strength and impact of AUKUS in the present scenario.
(Answer in 250 words) 15
* * *
0 Comments