CS (Main) Exam,2021
निबन्ध
ESSAY
निर्धारित समय : तीन घण्टे अधिकतम अंक : 250
Time Allowed : Three Hours Maximum Marks : 250
प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश
प्रश्नों के उत्तर देने से पहले निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है प्राधिकृत माध्यम के अलावा अन्य माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाऐंगे ।
प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए ।
प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।
QUESTION PAPER SPECIFIC INSTRUCTIONS
Please read each of the following instructions carefully before attempting questions.
The ESSAY must be written in the medium authorised in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in medium other than the authorised one.
Word limit, as specified, should be adhered to.
Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer Booklet must be clearly struck off.
खण्ड A और B में प्रत्येके से एक-एक चुनकर, दो निबन्ध लिखिए जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो।
Write TWO Essays, choosing ONE from each of the Sections A and B, in about 1000-1200 words each. 125x2=250
खण्ड 'A' SECTION ‘A’
1. आत्म-संधान की प्रक्रिया अब तकनीकी रूप से वाह्मय स्रोतों को सौंप दी गई है।
The process of self-discovery has now been technologically outsourced.
2. आप मेरे बारे में धारणा, आपकी सोच दर्शाती है; आपके प्रति मेरी प्रतिक्रिया, मेरा संस्कार है।
Your perception of me is a reflection of you; my reaction to you is an awareness of me.
3. इच्छारहित होने का दर्शन काल्पनिक आदर्श (युटोपिया) है, जबकि भौतिकता माया
Philosophy of wantlessness is Utopian, while materialism is a chimera.
4. सत् ही यथार्थ है और यथार्थ ही सत् है।
The real is rational and the rational is real.
खण्ड ‘B’ SECTION ‘B’
5. पालना झूलाने वाले हाथों में ही संसार की बागडोर होती है।
Hand that rocks the cradle rules the world.
6. शोध क्या है, ज्ञान के साथ एक अजनबी मुलाकात !
What is research, but a blind date with knowledge !
7. इतिहास स्वयं को दोहराता है, पहली बार एक त्रासदी के रूप में, दूसरी बार एक प्रहसन के रूप में ।
History repeats itself, first as a tragedy, second as a farce.
8. “सर्वोत्तम कार्यप्रणाली” से बेहतर कार्यप्रणालियाँ भी होती हैं ।
There are better practices to “best practices”.
* * *
0 Comments