General Studies -III- Paper IV -Technology. Dev Economic Devlopment, Bio-diversity, Environment, Security and Disaster Management - Civil Service Main Examination -IAS UPSC - 2013 - Final Selection Papers For Interview

    Civil Services ( Main ) Exam - 2013


    सामान्या अध्ययन / GENERAL  STUDIES 

प्रश्न-पत्र III / Paper III

निर्धारित समय : तीन घंटे                                                                             अधिकतम अंक : 250

Time allowed : Three Hours                                                                      Maximum Marks : 250

_____________________________________________________________________________

प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

 कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्गलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें : 

कुल बीस परत दिए गए हैं जो हिन्दी और आग्रेज़ी दोनों में छपे हुए ৷

 हैं सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ৷ 

प्रत्येक अरन/भाग के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं ৷ 

प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए, जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू० सी० ए०) पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे। 

 प्रश्न संख्या 1 से 10 तक का उत्तर 150 शब्दों में तथा प्रश्न संख्या 11 से 20 तक का उत्तर 250 शब्दों में दीजिए ৷ 

प्रश्नों में इंगित शब्द सीमा को ध्यान में रखिए ৷

प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू-सी.ए. पुस्तिका में खाली छोड़े गए कोई पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग पूर्णतः काट दीजिए ৷

Question Paper Specific Instructions 

Please read each of the following instructions carefully before attempting questions :

‘There are TWENTY questions printed both in HINDI and in ENGLISH

All questions are compulsory. 

The number of marks carried by a question [part is indicated against it. 

Answers must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.

 Answers to Questions no. 1 to 10 should be in 150 words, whereas answers to Questions no. 11 to 20 should be in 250 words. 

Keep the word limit indicated in the questions in mind.

 ‘Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck of,

upsc, apsc general studies - iii paper iv IAS mains 2013


1. समावेशी विकास की नीति को ध्यान में रखते हुए, नए कम्पनी बिल 2013 ने 'सामूहिक सामाजिक उरदायित्व' को अप्रत्यक्ष रूप से अनिवार्य कर्तव्य बना दिया है। इसके गंभीरता से पालन कराने में अपेक्षित चुनौतियों की विवेचना कीजिए। इस बिल की अन्य व्यवरथाओं और उनकी उलझनों की भी चर्चा करें। (200 शब्द)। 10 marks

With a consideration towards the strategy of inclusive growth, the new companies bill, 2013 has indirectly made CSR a mandatory obligation. Discuss the challenges expected in its implementation in right earnest. Also discuss other provisions in the bill and their implications.

2.वित्तीय दायित्व और बजट प्रबंधन (FRBM) अधिनियम 2003 को प्रारम्भ करने के क्या कारण थे ? उसके प्रमुख प्रावधानों और उन को प्रभाविता का समालोचनात्मक विवेचन कीजिए। (200 शब्द)  10 marks

 What are the reasons for introduction of Fiscal responsibility and Budget  Management (FRBM) act, 2003? Discuss critically its salient features and their effectiveness.

3. 'कर खर्च' (Tax cxpenditure) का क्या अर्थ है ? गृह क्षेत्र का उदाहरण लेते हुए विवेचना कीजिए कि यह शासन की बजट-संबंधी नीतियों को कैसे प्रभावित करता हैं। (210 शब्द) 10 marks

What is meaning of the term tax-expenditure? Taking housing sector as an example, discuss how it influences budgetary policies of the government.

4. खाद्य सुरक्षा बिल से भारत में भूख व कुपोषण के विलोपन की आशा है। उसके प्रभावी कार्यान्वयन में विभिन्न आकाओं का समालोचनात्मक विज्ञेचना कीजिए। साथ ही यह भी बताएं कि विश्व व्यापार संगठन (WTO) में इससे कौनसी चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं ? (200 शब्द) 10 marks

Food security bill is expected to eliminate hunger and malnutrition in India. Critically discuss various apprehensions in its effective implementation along with the concerns it has generated in WTO

5.राष्ट्रीय व राजकीय स्तर पर कृषकों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायताएं कौन-कौनसी हैं ? कृषि आर्थिक सहायता व्यवस्था का उसके द्वार। उत्पन्न विकृतियों के संदर्भ में आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए। (200 शब्द) 10 marks

What are the different types of agriculture subsidies given to farmers at the national and state levels? Critically analyze the agriculture subsidy regime with the reference to the distortions created by it.

6.भारत में बेहतर पोषण व स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए खाद्य उद्योग में गुलाबी क्रांति प्रोन्नति हेतु उपायों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इस कथन पर आलोचनात्मक प्रकाश डालिए। (200 शब्द)  10 marks

India needs to strengthen measures to promote the pink revolution in food industry for better nutrition and health. Critically elucidate the statement.

7.भारतीय स्वामित्व वाली कम्पनियों पर उदारीकरण के प्रभाव का परीक्षण कीजिए। क्या वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से संतोषजनक ढंग से प्रतिस्पधा कर रही हैं। विवेचना कीजिए। (210 शब्द) 10 marks

Examine the impact of liberalization on companies owned by Indian. Are the competing with the MNCs satisfactorily?

8.भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार कृषि उत्पादकता और गरीची उन्मूलन के बीच संबंध स्थापित कजिए। भारत में कृषि अनुकूल भूमि सुधारों के रूपांकन व अनुपालन में कठिनाइयों की विवेचना कीजिए। (200 शब्द)  10 marks

Establish the relationship between land reform, agriculture productivity and elimination of poverty in Indian Economy. Discussion the difficulty in designing and implementation of the agriculture friendly land reforms in India.

9.(a) अर्थव्यवरथा के मात व्यापार पद्धति में बहुमापार खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के प्रवेश के प्रभाव की विवेचना कीजिए। (100 शब्द)  5 marks

(b) यद्यपि भारत ने सितम्यर 2012 में संयुक्त संधि मार्ग द्वारा बहुमा के लुद कहलाने वाले व्यापार में विदेशी प्रत्यक्ष निदेश (FDI) को स्वीकृति दे दी थी, पर इस निवेश में एक वर्ष पश्चात् भी कोई उन्नति नहीं हुई है। कारणों की विवेचना कीजिए। (100 शब्द)  5 marks

Two questions: each with 5 marks, 100 words

A. Discuss the impact of FDI entry into multi-trade retail sector on supply chain management in commodity trade pattern of the economy.

B. Though India allowed foreign direct investment (FDI) in what is called multi brand retail through joint venture route in September 2012, the FDI even after a year, has not picket up. Discuss the reasons.

10.भारत में माल व सेवा कर (GST) प्रारम्भ करने के मूलाधार की विवेचना कीजिए। इस व्यवस्था को न करने में विलम्ब के कारणों का समालोचनात्मक वर्णन कीजिए। (200 शब्द)  10 marks

Discussion the rationale for introducing Good and services tax in India. Bring out critically the reasons for delay in roll out for its regime.

11.परम्परागत ऊजी की कठिनाइयों को कम करने के लिए भारत की 'हरित ॐ ५८' पर एक लेख लिखिए। (200 शब्द) 10 marks

Write a note on India’s green energy corridor to alleviate the problems of conventional energy.

12.देश में आधारभूत संरचना के विकास में गैर-सरकारी भागीदारी योजना (PPP) मॉडल का अंगीकरण आलोचना मुक्त नहीं है। इस मॉडल के पक्ष-विपक्ष की समालोचनात्मक विवेचना कीजिए। (200 शब्द)  10 marks

Adaptation of PPP model for infrastructure development of the country has not been free from criticism. Critically discuss the pros and cons of the model.

13.भारतीय एकस्व अधिकार नियम (Patent Law) 1970 की धारा 3(d) में वर्ष 2005 में बलात् संशोधन कराने वाली परिस्थितियों को रपष्ट करते हुए, यह विवेचना कीजिए कि इसके कारण सर्वोच्च न्यायालय ने ना०टिस की ग्लाइवेक (Glivec) के एकस्व अधिकार आवेदन को किस प्रकार अस्वीकार किया। [200 शब्द)। 10 marks

Bring out the circumstances in 2005 which forced amendment to section 3(d) in the India n Patent Law, 1970. Discuss how it has been utilized by Supreme court in its judgment rejecting Novartis patent application for “Glivec“. Discuss briefly the pros and cons of the decision.

14.“नश्चित मात्रा औंध संयोगों (FDCs) से आप क्या समझते हैं ? उनके गुण-दोषों की विवेचना कीजिए। [200 शब्द] 10 marks

What do you understand by fixed dose drug combinations (FDCs)? Discuss their merits and demerits.

15.क्रिकेट में 'खेल-पंच निर्णय पुनरीक्षण प्रणाली' से आप क्या समझाते हैं ? उसके विविध अवयवों क विवेचना कीजिए। सिलिकॉन टेप में बले का किनारा किरा प्रकार भ्रम पैदा कर सकता है ? समझाइए। (200 शब्द) 10 marks

What do you understand by Umpire decision review in cricket? Discuss its various components. Explain how silicon tape on the edge of a bat may fool the system?

16.(a) आंगुलिक हस्ताक्षर' (digital signature) क्या होता है ? उसके द्वारा प्रमाणीकरण का क्या अर्थ है ? 'अलिक हस्ताक्षर' की प्रमुख बिविध अंशस्य विशेषताएं बताइए। (100 शब्द) 5 marks

(b) 3-आयामी (33) मुद्रण तकनीक किस प्रकार कार्य करती हैं ? इस तकनीक की लाभ-हानियों सूचीबद्ध कीजिए। (100 शब्द) 5 marks

Two questions: each with 5 marks, 100 words

A. What is digital signature? What does its authentication mean? Giver various salient built-in features of a digital signature.

B. How does the 3D printing technology work? List out the advantages and disadvantages of the technology.

17. (a) TR1' गिश्रित पदार्थ क्या होता हैं ? उनका उत्पादन कैसे होता है ? विमानन और कार उद्योग में उनके उपयोग की विवेचना कीजिए। (100 शब्द)  5 marks

(b) जल वृष्टि पोषित नदी (Rurn-of-river) जल विद्युत परियोजना से आप क्या समझते हैं। वह किसी अन्य जल विद्युत परियोजना से किस प्रकार भिन्न होती है ? (100 शब्द)  5 marks

Two questions: each with 5 marks, 100 words

A. What is an FRP composite material? How are they manufactured? Discuss their applications in aviation and automobile industry

B. What do you understand by run of the river hydroelectricity project? How is it different from any other hydroelectricity project?

18.विपदा-पूर्व प्रबंधन के लिए संवेदनशीलता च जोखिम निर्धारण कितना महत्वपूर्ण हैं ? प्रशासक के रूप में आप विपदा प्रबंधन प्रणाली में जिन मुख्य अन्धुओं पर ध्यान दें ? (200 शब्द) 10 marks

How important are vulnerability and risk assessment for pre-disaster management. As an administrator, what are key areas that you would focus in a disaster management

19.अवैध खनन के क्या परेणाम होते हैं ? कोयला खनन क्षेत्र के लिए पयावरण एवं वन मंत्रालय के 'हाँ' या 'नहीं' की अवधारणा की विवेचना कीजिए। [200 शब्द) 10 marks

What are the consequences of illegal mining? Discuss the ministry of environment and forests’ concept of “GO AND NO GO” zones for coal mining.

20.भारत की राष्ट्रीय जल नीति की परिगणना कीजिए। गंगा नदी का उदाहरण लेते हुए, नदियों के जल प्रदूषण नियंत्रण व प्रबंधन के लिए अंगीकृत की जाने वाली रणनीतियों की विवेचना कीजिए। भारत में खतरनाक अपणों के प्रबंधन और संचालन के लिए क्या। वैधानिक प्रावधान हैं ? (200 शब्द) 10 marks

Enumerate the National Water Policy of India. Taking river Ganges as an example, discuss the strategies which may be adopted for river water pollution control and management. What are the legal provisions for management and handling of hazardous wastes in India?

21.अवैध धन स्थांतरण देश की आकि प्रभुसत्ता के लिए एक गंभीर सुरक्षा जोखिम होता है । भारत के लिए इसका क्या महत्व है और इस खतरे से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए ?  (200 शब्द)  10 marks

Money laundering poses a serious threat to country’s economic sovereignty. What is its significance for India and what steps are required to be taken to control this menace?

22.'सामाजिक संजाल स्थल' (Social Net Working Sites) क्या होती हैं और इन स्थलों से क्या सुरक्षा उलझनें प्रस्तुत होती हैं ?  (200 शब्द)  10 marks

What are social networking site and what security implications do these sites present?

23.कुछ रक्षा विश्लेषक इलेक्ट्रानिक संचार माध्यम द्वारा युद्ध को अलकायदा और आतंकवाद से भी बड़ा खतरा मानते हैं। आप 'इलेक्ट्रानिकी संचार माध्यम युद्ध' (Cyber warfare) से क्या समझते हैं ? भारत ऐसे जिन खतरों के प्रति संवेदनशील हैं उनकी रूपरेखा खींचिए और देश को उनसे निपटने की तैयारी को भी स्पष्ट कीजिए। (200 शब्द) 10 marks

Cyber warfare is considered by some defense analysts to be a larger threat than even Al Qaeda or terrorism. What do you understand by Cyber warfare? Outline the cyber threats which India is vulnerable to and bring out the state of the country’s preparedness to deal with the same.

24.भारत के संविधान की धारा 244, अनुसूचित व आदिवासी क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित है। उसकी पांचवों सूची के कार्यान्वित न करने से बामपधी पक्ष के चरम पंथ पर प्रभाव का विश्लेषण कीजिए। (200 शब्द) 10 marks

Article 244 of Indian Constitution relates to Administration of Scheduled areas and tribal areas. Analyze the impact of non-implementation of the provisions of fifth schedule on the growth of Left Wing Extremism.

25.दक्षिण एशिया के अधिकतर देशों तथा मनमार से लगीं विशेषकर लम्बी छिद्रित सीमाओं की दृष्टि से भारत की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियाँ सीमा प्रवंधन से कैसे जुड़ी हैं ? (200 शब्द). 10 marks

How far are India’s internal security challenges linked with border management, particularly in view of the long porous borders with most countries of South Asia and Myanmar?


*  *  *

Post a Comment

0 Comments