CS (Main) Exam,2022
निबन्ध
ESSAY
निर्धारित समय : तीन घण्टे अधिकतम अंक : 250
Time Allowed : Three Hours Maximum Marks : 250
प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश
प्रश्नों के उत्तर देने से पहले निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है प्राधिकृत माध्यम के अलावा अन्य माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाऐंगे ।
प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए ।
प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।
QUESTION PAPER SPECIFIC INSTRUCTIONS
Please read each of the following instructions carefully before attempting questions.
The ESSAY must be written in the medium authorised in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in medium other than the authorised one.
Word limit, as specified, should be adhered to.
Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer Booklet must be clearly struck off.
खण्ड A और B में प्रत्येके से एक-एक चुनकर, दो निबन्ध लिखिए जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो।
Write TWO Essays, choosing ONE from each of the Sections A and B, in about 1000-1200 words each. 125x2=250
खण्ड 'A' SECTION ‘A’
1. आर्थिक समृद्धि हासिल करने के मामले में वन सर्वोत्तम प्रतिमान होते हैं।
Forests are the best case studies for economic excellence.
2. कवि संसार के अनधिकृत रूप से मान्य विधायक होते हैं।
Poets are the unacknowledged legislators of the world.
3.इतिहास वैज्ञानिक मनुष्य के रूमानी मनुष्य पर विजय हासिल करने का एक सिलसिल है।
History is a series of victorious won by the scientific man over the romantic man.
4. जहाज बंदरगाह के भीतर सुरक्षित होता है, परंतु इसके लिए तो वह होता नहीं है।
A ship in harbor is safe, but that is not what a ship is for.
खण्ड ‘B’ SECTION ‘B’
5. छप्पर मरम्मत करने का समय तभी होता है, जब धूम खिली हो।
The time to repair the roof is when the sun is shining.
6. आप उसी नदी में दोबारा नहीं उतर सकते।
You cannot step twice in the same river.
7. हर असमंजस के लिए मुस्कुराहट ही चुनिंग साधन है।
A smile is the chosen vehicle for all ambiguities.
8. केवल, इसलिए कि आपके पास विकल्प है, इसका ये अर्थ कदापि नहीं कि उनमें से किसी को भी ठीक होना ही होगा।
Just because you have a choice, it does not mean that any of them has to be right.
0 Comments