Civil Services ( Main ) Exam - 2021
सामान्या अध्ययन / GENERAL STUDIES
प्रश्न-पत्र III / Paper III
निर्धारित समय : तीन घंटे अधिकतम अंक : 250
Time allowed : Three Hours Maximum Marks : 250
_____________________________________________________________________________
प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश
कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्गलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें :
कुल बीस परत दिए गए हैं जो हिन्दी और आग्रेज़ी दोनों में छपे हुए ৷
हैं सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ৷
प्रत्येक अरन/भाग के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं ৷
प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए, जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू० सी० ए०) पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।
प्रश्न संख्या 1 से 10 तक का उत्तर 150 शब्दों में तथा प्रश्न संख्या 11 से 20 तक का उत्तर 250 शब्दों में दीजिए ৷
प्रश्नों में इंगित शब्द सीमा को ध्यान में रखिए ৷
प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू-सी.ए. पुस्तिका में खाली छोड़े गए कोई पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग पूर्णतः काट दीजिए ৷
Question Paper Specific Instructions
Please read each of the following instructions carefully before attempting questions :
‘There are TWENTY questions printed both in HINDI and in ENGLISH.
All questions are compulsory.
The number of marks carried by a question [part is indicated against it.
Answers must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
Answers to Questions no. 1 to 10 should be in 150 words, whereas answers to Questions no. 11 to 20 should be in 250 words.
Keep the word limit indicated in the questions in mind.
‘Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.
Q1. भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) के वर्ष 2015 के पूर्व तथा वर्ष 2015 के पश्चात् परिकलन विधि में अन्तर की व्याख्या कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Explain the difference between computing methodology of India’s Gross Domestic Product (GDP)before the year 2015 and after the year 2015. (Answer in 150 words)
Q2.पूँजी बजट तथा राजस्व बजट के मध्य अन्तर स्पष्ट कीजिए । इन दोनों बजटों के संघटकों को समझाइए । (150शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Q3.देश के कुछ भागों में भूमि सुधारों ने सीमांत और लघु किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किस प्रकार सहायता की है ? (150शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
How did land reforms in some parts of the country help to improve the socio-economic conditions of marginal and small farmers ? (Answer in 150 words)
Q4.भारत के जल संकट के समाधान में, सूक्ष्म-सिंचाई कैसे और किस सीमा तक सहायक होगी ? (150शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Q5. 8-400 हवाई रक्षा प्रणाली, विश्व में इस समय उपलब्ध अन्य किसी प्रणाली की तुलना में किस प्रकार से तकनीकी रूप श्रेष्ठ है? (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Q6. नवम्बर, 2021 में ग्लासगो में विश्व के नेताओं के शिखर सम्मेलन में सी.ओ.पी. 26 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में, आरम्भ की गई हरित ग्रिड पहल का प्रयोजन स्पष्ट कीजिए । अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आई.एस.ए.) में यह विचार पहली बार कब दिया गया था ? (150शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Q7. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) द्वारा हाल ही में जारी किए गए संशोधित वैश्विक वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों (ए.क्यू.जी.) के मुख्य बिन्दुओं का वर्णन कीजिए । विगत 2005 के अद्यतन से ये किस प्रकार भिन्न हैं ? इन संशोधित मानकोंको प्राप्त करने के लिए, भारत राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में किन परिवर्तनों की आवश्यकता है ? (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Q8.भूकम्प संबंधित संकटों के लिए भारत की भेद्यता की विवेचना कीजिए । पिछले तीन दशकों में, भारत के विभिन्न भागों में भूकम्प द्वारा उत्पन्न बड़ी आपदाओं के उदाहरण प्रमुख विशेषताओं के साथ दीजिए । (150शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Q9. चर्चा कीजिए कि किस प्रकार उभरती प्रौद्योगिकियाँ और वैश्वीकरण मनी लॉन्ड्रिंग में योगदान करते हैं । राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मनी लॉन्ड्रिंग की समस्या से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों को विस्तार से समझाइए । (150शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Q10.भारत की आन्तरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सीमा-पार से होने वाले साइबर हमलों के प्रभाव का विश्लेषण कीजिए | साथ ही, इन परिष्कृत हमलों के विरुद्ध रक्षात्मक उपायों की चर्चा कीजिए । (150शब्दों में उत्तर दीजिए) 10
Keeping in view India’s internal security, analyse the impact of cross-border cyber attacks. Also discuss defensive measures against these sophisticated attacks. (Answer in 150 words)
Q11. क्या आप सहमत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने हाल ही में ए-आकार के पुनरुत्थान का अनुभव किया है ? कारण सहित अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए | (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
Do you agree that the Indian economy has recently experienced V-shaped recovery ? Give reasons in support of your answer. (Answer in 250 words)
Q12. शाप. “तीब्रतर एवं समावेशी आर्थिक संवृद्धि के लिए आधारिक-अवसंरचना में निवेश आवश्यक है ।” भारतीय अनुभव परिप्रेक्ष्य में विवेचना कीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
“Investment in infrastructure is essential for more rapid and inclusive economic growth.” Discuss in the light of India’s experience. (Answer in 250 words)
Q13. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं ? खाद्य सुरक्षा विधेयक ने भारत में भूख तथा कुपोषण को दूर करने में किस प्रकार सहायता की है ? (250शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
What are the salient features of the National Food Security Act, 2013 ? How has the Food Security Bill helped in eliminating hunger and malnutrition in India ? (Answer in 250 words)
Q14.'फ़सल विविधता के समक्ष मौजूदा चुनौतियाँ क्या हैं ? उभरती प्रौद्योगिकियाँ फ़लल विविधता के लिए किस प्रकार अवसर प्रदान करती हैं ? (250शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
What are the present challenges before crop diversification ? How do emerging technologies provide an opportunity for crop diversification ? (Answer in 250 words)
Q15. अनुप्रयुक्त जैव-प्रौद्योगिकी में शोध तथा विकास-सम्बन्धी उपलब्धियाँ क्या हैं ? ये उपलब्धियाँ समाज के निर्धन वर्गों के उत्थान में किस प्रकार सहायक होंगी ? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
What are the research and developmental achievements in applied biotechnology ? How will these achievements help to uplift the poorer sections of the society ? (Answer in 250 words)
Q16.वर्ष 2014 में भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से आकासाकी, अमानो तथा नाकामुरा को 1990 के दशक में नीली एल.ई.डी. के आविष्कार के लिए प्रदान किया गया था | इस आविष्कार ने मानव-जाति के दैनंदिन जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया है ? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
The Nobel Prize in Physics of 2014 was jointly awarded to Akasaki, Amano and Nakamura for the invention of Blue LEDs in 1990s. How has this invention impacted the everyday life of human beings ? (Answer in 250 words)
Q17.संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन (यू.एन.एफ.सी.सी.सी.) के सी.ओ.पी. के 26वें सत्र के प्रमुख परिणामों का वर्णन कीजिए । इस सम्मेलन में भारत द्वारा की गई वचनबद्धताएँ क्या हैं ? (250शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
Describe the major outcomes of the 26‘ session of the Conference of the Parties (COP) to the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC). What are the commitments made by India in this conference ? (Answer in 250 words)
Q18. भू-स्खलन के विभिन्न कारणों और प्रभावों का वर्णन कीजिए राष्ट्रीय भू-स्खलन जोखिम प्रबंधन रणनीति के महत्त्वपूर्ण घटकों का उल्लेख कीजिए । (250शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
Describe the various causes and the effects of landslides. Mention the important components of the National Landslide Risk Management Strategy. (Answer in 250 words)
Q19.भारत की आन्तरिक सुरक्षा के लिए बाह्य राज्य और गैर-राज्य कारकोंद्वारा प्रस्तुत बहुआयामी चुनौतियों का विश्लेषण कीजिए । इन संकटों का मुकाबला करने के लिए आवश्यक उपायों की भी चर्चा कीजिए । (250शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
Analyse the multidimensional challenges posed by external state and non-state actors, to the internal security of India. Also discuss measures required to be taken to combat these threats. (Answer in 250 words)
Q20.आतंकवाद की जटिलता और तीब्रता, इसके कारणों, सम्बन्धों तथा अप्रिय गठजोड़ का विश्लेषण कीजिए । आतंकवाद के खतरे के उन्मूलन के लिए उठाए जाने वाले उपायों का भी सुझाव दीजिए । (250शब्दों में उत्तर दीजिए) 15
Analyse the complexity and intensity of terrorism, its causes, linkages and obnoxious nexus. Also suggest measures required to be taken to eradicate the menace of terrorism. (Answer in 250 words)
* * *
0 Comments